मालदीव सरकार को नहीं मिल रहा अपनों का साथ, पू्र्व राष्ट्रपति से पूर्व उप राष्ट्रपति तक कर रहे हैं भारत को सपोर्ट
India Maldives Relation: पीएम नरेंद्र मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद मालदीव सरकार ने उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, मालदीव के अंदर ही इन टिप्पणियों का विरोध हो रहा है. मालदीव के दो पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उप राष्ट्रपति ने इसकी आलोचना की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियों का मुद्दा भारतीय उच्चायोग द्वारा उठाए जाने के बाद रविवार को मालदीव की सरकार द्वारा उसके तीन उप मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित किया. वहीं, मालदीव सरकार ने इन आपत्तिजनक बयानों से किनारा किया है. मालदीव सरकार ने कहा है कि ये निजी विचार हैं. इन विवादित टिप्पणियों पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व उप राष्ट्रपति, पूर्व विदेश मंत्री और कुछ बिजनेसमैन द्वारा कड़ी निंदा की गई है.
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह ने किया ट्वीट- 'घृणास्पद भाषा की करता हूं निंदा, भारत मालदीव का अच्छा दोस्त'
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ट्वीट किया,"मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा भारत के खिलाफ घृणास्पद भाषा के इस्तेमाल की निंदा करता हूं. भारत हमेशा मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.'
I condemn the use of hateful language against #India by Maldivian government officials on social media. India has always been a good friend to Maldives and we must not allow such callous remarks to negatively impact the age old friendship between our two countries.
— Ibrahim Mohamed Solih (@ibusolih) January 7, 2024
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने किया ट्वीट- 'मालदीव सरकार को टिप्पणी से करना चाहिए किनारा'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने ट्वीट किया, ' मरियम शियुना की तरफ से एक प्रमुख सहयोगी के नेता, जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है, उनके लिए इतनी खराब भाषा का इस्तेमाल किया गया. मालदीव सरकार को इन टिप्पणियों से किनारा करना चाहिए. मालदीव सरकार द्वारा भारत को आश्वासन देना चाहिए कि ये सरकार के विचार को नहीं दर्शाता है.'
What appalling language by Maldives Government official @shiuna_m towards the leader of a key ally, that is instrumental for Maldives’ security and prosperity. @MMuizzu gov must distance itself from these comments and give clear assurance to India they do not reflect gov policy.
— Mohamed Nasheed (@MohamedNasheed) January 7, 2024
अक्षय कुमार के ट्वीट पर पूर्व उप राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी मालदीव के उप मंत्रियों के अपमानजनक ट्वीट पर गुस्सा जाहिर किया है. इस पर मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने कहा, 'जब मैं मंत्री था तो मैंने कई बॉलीवुड कलाकारों का स्वागत किया. वे हमारे साथ जुड़े और मालदीव को उस स्थिति में बनाने में हमारी मदद की, जहां वह अभी है। यह बहुत दुखद है कि हम ऐसी स्थिति में आ गए हैं जहां उन्हें हमारे खिलाफ टिप्पणी करनी पड़ रही है.कोविड के बाद, यह भारतीय पर्यटक ही हैं जिन्होंने वास्तव में मालदीव पर्यटन उद्योग को उबारा है.'
#WATCH | On the statement issued by the Government of Maldives, former Vice President of Maldives, Ahmed Adeeb says "It was not acceptable...I hope they will take more action against them and that they resign themselves because the damage has already been done and we should… https://t.co/T5E7gZXvfT pic.twitter.com/vcp5aaiL1i
— ANI (@ANI) January 7, 2024
पूर्व विदेश मंत्री ने दी सलाह, 'सरकार लगाए इन अधिकारियों को फटकार'
मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'वर्तमान मालदीव सरकार के दो उपमंत्रियों और सत्तारूढ़ गठबंधन में एक राजनीतिक दल के एक सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के लिए किया गया बयान निंदनीय और घृणित है. मैं सरकार से इन अधिकारियों को फटकार लगाने का आह्वान करता हूं. सार्वजनिक हस्तियों को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए.'
Derogatory remarks made by 2 Deputy Ministers of the current #Maldives Government, and a member of a political party in the ruling coalition, towards Prime Minister @narendramodi and the people of India on social media is reprehensible and odious.
— Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) January 7, 2024
I call on the Government to… pic.twitter.com/kCjEyg4yjb
बकौल अब्दुल्ला शाहिद, 'उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि वे अब सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नहीं हैं और अब उन्हें लोगों और देश के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारत एक परखा हुआ मित्र और अटूट सहयोगी है. वे ऐतिहासिक रूप से हमारी जरूरत के समय हमारा साथ देने वाला पहला देश रहा है. हमारा करीबी रिश्ता आपसी सम्मान, इतिहास, संस्कृति और लोगों के बीच मजबूत संबंधों से जुड़ा है.'
10:23 PM IST