ब्रिटेन में नीलाम होगी भारत में यहां के अंतिम राजा की विंटेज स्पोर्ट्स कार, जानें कितने में बिकेगी
vintage sports car: इस कार की विनिर्माण वर्ष 1913 से 1927 के बीच की जाती थी. नीलाम करने वाली कंपनी के निदेशक के अनुसार वर्तमान समय में जितनी भी विंटेज कारें अस्तित्व में हैं उनमें यह कार कुछ खास है.
कश्मीर के अंतिम महाराज हरि सिंह की एक दुर्लभ विंटेज कार दिसंबर में लंदन में होने वाली एक नीलामी के आकर्षण के केंद्र में होगी. बोनहेम्स बॉन्ड स्ट्रीट सेल की 2 दिसंबर को होने वाली नीलामी में पुराने समय की बेहतरीन ब्रिटिश कारों में गिनी जाने वाली 1924 की वॉक्सहॉल 30-98 ओई वेलोक्स टूरर करीब सवा तीन करोड़ रुपये (3,30,000 पाउंड) से लेकर तीन करोड़ 70 लाख (3,90,000 पाउंड) के बीच नीलाम हो सकती है.
विशेषज्ञों के मुताबिक यह कार अपने आप में अनूठी तरह की कार का बेहतरीन उदाहरण है क्योंकि महाराज ने इसमें मनमाफिक बदलाव कराए और अतिरिक्त चीजें जोड़ीं. बताया जाता है कि महाराजा हरि सिंह ने कार में यात्री की तरफ वाले हिस्से में एक अतिरिक्त हैंड ब्रेक लगवाया था. नीलाम करने वाली कंपनी के निदेशक के अनुसार वर्तमान समय में जितनी भी विंटेज कारें अस्तित्व में हैं उनमें यह कार कुछ खास है.
उस जमाने में थी शान की सवारी
वॉक्सहॉल 30-98 कार वर्ष 1913 से 1927 के बीच बनाई जाती थी. यह ब्रिटेन की सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स कार थी. इस कार का विनिर्माण वॉक्सहॉल ने की थी. पहली वॉक्सहॉल 30-98 ओई वेलोक्स टूरर कार 7 जून 1913 को बनकर तैयार हुई थी. महाराजा हरि सिंह की यह कार 1924 मॉडल थी. इसकी बॉडी एल्युमीनियम से बनी थी.
कौन थे महाराजा हरि सिंह
महाराजा हरि सिंह कश्मीर रियासत के अंतिम राजा थे. इनके पिता का नाम रणबीर सिंह था. इन्हें जम्मू कश्मीर की राजगद्दी अपने चाचा महाराज प्रताप सिंह से विरासत में मिली थी. आखिरी समय में उन्होंने आजाद भारत में विलय का फैसला कर लिया था. उनकी मृत्यु 26 अप्रैल 1961 को हुई थी.