विंटेज कार आपके पास भी है तो जान लें नए नियम, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी हुआ तय, जानें कितना लगेगा चार्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jul 19, 2021 12:22 PM IST
अगर आप भी विंटेड कार (Vintage Cars) या गाड़ी के मालिक हैं तो आपको नए नियम जान लेना जरूरी है. सरकार ने इसके लिए नया क्राइटेरिया तय किया है. साथ ही विंटेज मोटर गाड़ियों (पुरानी जेनरेशन के वाहन) के रख रखाव और इस विरासत को संजोए रखने के मकसद से, विंटेज मोटर गाड़ियों (vintage motor registration) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी तय कर दिया गया है.
1/6
केंद्रीय मोटर-वाहन नियमावली में हुआ संशोधन
2/6
विंटेज मोटर गाड़ियों के लिए नए नियम
TRENDING NOW
3/6
VA सीरीज सहित आसान प्रक्रिया की सुविधा
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कई राज्यों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को रेगुलेट करने के लिए कोई नियम मौजूद नहीं है. नए नियम, पहले से रजिस्टर्ड वाहनों के लिए पुराने नंबर को बनाए रखने और नए रजिस्ट्रेशन के लिए VA सीरीज (विशिष्ट पंजीकरण चिह्न) समेत सरल प्रक्रिया की सुविधा देंगे. (रॉयटर्स)
4/6
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना है जरूरी
नए नियम के मुतबिक, रजिस्ट्रेशन या री रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 20 के मुताबिक जमा किया जाएगा. इसके साथ इंश्योरेंस पॉलिसी, जरूरी शुल्क, इम्पोर्टेंड गाड़ियों के मामले में एंट्री इनवॉयस और भारत में पहले से रजिस्टर्ड गाड़ियों के मामले में पुरानी आरसी (RC) जमा की जानी चाहिए. स्टेट रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी की तरफ से 60 दिनों के भीतर फॉर्म 23ए के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. (रॉयटर्स)
5/6
मूल रजिस्ट्रेशन चिह्न को बरकरार रख सकते हैं
पहले से रजिस्टर्ड गाड़ियां अपने मूल रजिस्ट्रेशन चिह्न को बरकरार रख सकते हैं. हालांकि, नए रजिस्ट्रेशन के लिए, रजिस्ट्रेशन चिह्न XX VA YY8 के रूप में निर्दिष्ट किया जाएगा. इसमें VA विंटेज के लिए है, XX राज्य कोड है, YY दो-अक्षर की सीरीज होगी और ‘8’ स्टेट रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी की तरफ से अलॉट 0001 से 9999 के बीच की संख्या होगी. (PTI)
6/6