Lionel Messi को तो देखिए! गिफ्ट हो तो ऐसा, FIFA World Cup जीतने वाली टीम के सदस्यों और स्टाफ को दिया ये तोहफा
Lionel Messi: लियोनल मेसी ने टीममेट्स और स्टाफ को गोल्ड के iPhone गिफ्ट किए हैं और इनपर 175,000 पाउंड यानी लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपये से ज्यादा की रकम खर्च की है.
Lionel Messi: फुटबॉल की दुनिया के 'GOAT' (Greatest of All Time) कहे जाने वाले स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने एक कदम से सबको चौंका दिया है. साल 2022 में FIFA World Cup की ट्रॉफी अर्जेंटीना को दिलाने के बाद मेसी ने इस विनिंग टीम के सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ को शानदार गिफ्ट दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेसी ने टीममेट्स और स्टाफ को गोल्ड के iPhone गिफ्ट किए हैं और इनपर 175,000 पाउंड यानी लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपये से ज्यादा की रकम खर्च की है.
खास हैं ये 24 कैरेट गोल्ड के iPhone
The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी विनिंग टीम के लोगों को इस जीत का तोहफा देना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने 24 कैरेट गोल्ड वाले 35 स्मार्टफोन ऑर्डर देकर बनवाए. इन डिवाइसेज़ पर हर प्लेयर के नाम लिखे गए हैं, उनकी जर्सी का नंबर और अर्जेंटीना का लोगो भी गढ़ा हुआ है. इसपर 'World Cup champions 2022' लिखा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने के कुछ वक्त बाद iDesign Gold कंपनी के CEO बेन ल्योन्स से संपर्क किया और फिर दोनों ने इस डिजाइन को तैयार किया. ल्योन्स ने बताया कि मेसी अपनी विनिंग टीम के मेंबर्स और स्टाफ को कुछ बड़ा देना चाहते थे, लेकिन वो चाहते थे कि कुछ अलग दिया जाए.
FIFA World CUP के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे मेसी
पिछले साल क़तर में हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में मेसी ने पेनाल्टी कॉर्नर गोल के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई थी और कई दशकों बाद वर्ल्ड कप घर ले जाने में कामयाब रहे थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया था. मेसी अगला वर्ल्ड कप जो कि 2026 में होगा, उसमें खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी ने कहा था कि ये टूर्नामेंट उनका आखिरी फीफा वर्ल्ड कप है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इशारा दिया था कि अभी वो फिट हैं, गुड शेप में हैं और खेलने का मजा ले रहे हैं और वो अगले वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि तब उनका करियर कैसा जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें