Messi vs Ronaldo LIVE Streaming: वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा मुकाबला! रोनाल्डो-मेसी भिड़ेंगे, जानिए कहां और कब देखें LIVE मैच
Messi vs Ronaldo: क्लब मुकाबलों में इससे पहले मेसी और रोनाल्डो के बीच दिसंबर 2022 में हुई थी. तब मेसी Barcelona क्लब से खेलते थे और रोनाल्डो Juventus क्लब का हिस्सा थे. इस मैच में Juventus ने Barcelona को 3-0 से हरा दिया था.
Messi vs Ronaldo Match LIVE Streaming: फुटबॉल फैंस के लिए आज रात धमाकेदार मैच होने जा रहा है. फीफा वर्ल्ड कप के बाद पहली बार रोनाल्डो और मेसी आमने-सामने होंगे. फैंस 19 जनवरी की रात शुरू होने वाले इस मुकाबले का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार आज वो घड़ी आ ही गई है, जब फुटबॉल के दोनों दिग्गज मैदान में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे. इस मैच के साथ ही रोनाल्डो Saudi All-Star XI क्लब के लिए डेब्यू भी करेंगे.
पिछले मुकाबले में क्या हुआ था?
क्लब मुकाबलों में इससे पहले मेसी और रोनाल्डो के बीच दिसंबर 2022 में हुई थी. तब मेसी Barcelona क्लब से खेलते थे और रोनाल्डो Juventus क्लब का हिस्सा थे. इस मैच में Juventus ने Barcelona को 3-0 से हरा दिया था. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर Saudi All-Star XI Vs PSG का मैच कब शुरू होगा और कहां इसे लाइव देख सकते हैं?
Saudi All-Star XI Vs PSG LIVE Streaming
मेसी PSG क्लब और रोनाल्डो Saudi All-Star XI क्लब से खेल रहे हैं. दोनों टीमों का मैच आज यानी 19 जनवरी को रात 10:30 बजे शुरू होगा. PSG vs Saudi All-Star XI (Messi vs Ronaldo) मैच किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आप इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे PSG के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, PSG TV वेबसाइट (PSGTV), PSG के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर देखा जा सकता है.
Saudi All-Star XI Vs PSG Match Ticket Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Saudi All-Star XI Vs PSG मैच के VIP टिकट के लिए फैंस ने 2.6 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया है. एक टिकट (Messi vs Ronaldo) के लिए बोली की शुरुआत 260,000 डॉलर से शुरू हुई, जोकि आखिर में 2.6 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक टिकट के लिए मिले इतने भारी भरकम रकम को चैरिटी के लिए दान कर दिए गए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:18 PM IST