Explainer: 'हमास को जड़ से मिटा देंगे', इजरायल-फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद? अचानक नहीं, 1947 से सुलग रही है ये आग
Israel-Palestine War- शनिवार 7 अक्टूबर 2023, इजरायल पर 20 मिनट अंदर करीब 5 हजार रॉकेट दागे गए. इजरायल को झकझोर देने वाला ये हमला फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने किया था. ठीक योम किप्पुर युद्ध के 50 साल 1 दिन बाद ये हमला उसी तर्ज पर किया गया.
इजरायल में फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले तीन दिनों में क्या कुछ नहीं हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 700 इजरायलियों की मौत हो चुकी है. वहीं, 2100 से ज्यादा घायल हैं. इजरायल की तरफ से गाजा में हुई एयर स्ट्राइक से 436 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, 2000 से ज्यादा घायल हैं. शनिवार सुबह इजरायल में हुए धमाके ने 50 साल पुरानी दर्दनाक यादें ताजा कर दीं. योम किप्पुर के युद्ध में भी कुछ इसी तरह हुआ था.
'हमास को जड़ से मिटा देंगे'
इजरायली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा- 'हमास को हम जड़ से मिटा देंगे. साथ ही ये भी सुनिश्चित करेंगे कि जंग के बाद हमास के पास कोई मिलिट्री केपेबिलिटी और गाजा को गवर्न करने की क्षमता न रहे'. इजरायल ने हमास से लड़ने के लिए गाजा के पास एक लाख अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है. इधर, अमेरिका भी इजरायल की मदद के लिए आगे आया है और मिलिट्री सपोर्ट देने की बात कही है.
कहां और कैसे शुरू हुई जंग?
शनिवार 7 अक्टूबर 2023, इजरायल पर 20 मिनट अंदर करीब 5 हजार रॉकेट दागे गए. इजरायल को झकझोर देने वाला ये हमला फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने किया था. ठीक योम किप्पुर युद्ध के 50 साल 1 दिन बाद ये हमला उसी तर्ज पर किया गया. 1973 में भी इजाराइल को अरब अटैक ने सरप्राइज किया था. गजा स्ट्रिप से 5000-7000 रॉकेट दागे गए. आतंकवादियों ने इजरायली नागरिकों और सैनिकों का अपहरण कर लिया. आतंकी ज़मीन, समुद्र और हवाई रास्ते से इसराइल में दाखिल हुए और कई इसराइली कस्बों और सैन्य ठिकानों में घुसपैठ की. लेकिन, ये कोई नई बात नहीं है. किस्से बहुत साल पुराने हैं. आइये जानते हैं पूरी टाइमलाइन...
इजरायल-हमास के बीच क्यों है विवाद?
1. धार्मिक कारण
जेरूसलम: यहूदी,मुस्लिम, ईसाई तीनों के लिए महत्वपूर्ण
- यहूदियों का धार्मिक स्थल है वेस्टर्न वॉल.
- अल अक़्सा मस्जिद, Dome of the Rock, इस्लामिक धार्मिक स्थल.
- ईसाइयों के मुताबिक क्रुसिफिकेशन, रेससुरेक्शन, और लास्ट सपर जेरूसलम में हुआ था.
2. क्षेत्रीय कारण
- वेस्टबैंक, ग़ाज़ा पट्टी के हक पर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद.
- फिलिस्तीन जेरूसलम के हक के साथ पूर्ण स्वतंत्रता चाहता है.
3. हमास: सुन्नी- इस्लामिस्ट मिलिटेंट ग्रुप
मकसद: इजरायल का खात्मा, फिलिस्तीन को स्वतंत्र इस्लामिक स्टेट बनाना.
टाइमलाइन: नया नहीं है विवाद- 1947 से सुलग रही है आग...
1. 1947 -संयुक्त राष्ट्र के फैसले से इजरायल स्थापित हुआ
- द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजियों की हार हुई तब इजरायल की मांग उठी और इजरायल बनाया गया.
- स्वतंत्रता की लड़ाई- यह लड़ाई 1947 से 1949 तक चली, जिसमें इजरायल के खिलाफ 8 देश खड़े थे.
2. 1956- सिनाई का युद्ध (Sinai War)
- यह युद्ध 1956 में हुआ था, जिसमें इजरायल की तरफ से ब्रिटेन और फ्रांस ने भी ये युद्ध लड़ा था. युद्ध मिस्त्र से खिलाफ लड़ा गया.
3. 1967- अरब-इजरायल वॉर: अरब देश बनाम इजरायल
- मिस्र, जॉर्डन, सीरिया ने एक साथ मिलकर किया इजरायल पर हमला.
- जून 05-जून 10 तक चला युद्ध.
- इजरायल ने मिस्र से Sinai Peninsula,गज़ा पट्टी का क्षेत्र जीता
- जॉर्डन से पूर्वी जेरूसलम, वेस्ट बैंक का क्षेत्र जीता.
- सीरिया से Golan Heights का क्षेत्र जीता.
4. 1973: योम किप्पुर युद्ध (Yom Kippur War)
- 1967 में हार के बाद बौखलाए सीरिया और मिस्र ने अचानक इजरायल पर हमला किया.
- करीब 3 हफ्तों तक चला युद्ध, OAPEC ने इजरायल को समर्थन देने वाले देशों पर लगाया था आयल एम्बार्गो.
- OAPEC: The Organization of Arab Petroleum Exporting Countries
- कच्चे तेल का भाव $3 से बढ़कर $12 हुआ था.
5. 1987-1991-फिलिस्तीन और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने लगा
- इजरायली शासन के खिलाफ कब्जे वाले क्षेत्रों में फिलिस्तीनी विरोध प्रदर्शन, हड़ताल और नागरिक अवज्ञा के कार्यों में जुट गए.
6. 1993- Oslo Accords
- इजरायल और Palestine Liberation Organization (PLO) के बीच गवर्नेंस को लेकर समझौता हुआ.
7. 2000-2005: फिलिस्तीन की तरफ से हमला
- फिलिस्तीन की तरफ से हिंसा, सुसाइड बॉम्बिंग, मिलिट्री ऑपरेशंस बढे.
8. 2006: गाज़ा पर कंट्रोल
हमास ने फिलिस्तीनी लेजिस्लेटिव काउंसिल का चुनाव जीतकर, गाज़ा को अपने कंट्रोल में लिया.
9. 2008-2009: ऑपरेशन 'Cast Lead'
- गाज़ा की तरफ से लगातार रॉकेट हमलों के चलते इजरायल ने मिलिट्री ऑपरेशन चालू किया.
- हमास गाज़ा के पास रह रहे इजरायलियों पर लगातार रॉकेट से हमला कर रहा था.
- जनवरी 2009 में दोनों की तरफ से सीजफायर का एलान हुआ.
10. 2012- "Operation Pillar of Defense"
- गाज़ा की तरफ से Tel-Aviv के पहुंचने वाले लॉन्ग रेंज रॉकेट्स से हमला किया गया.
- नवंबर 2012 में दोनों की तरफ से सीजफायर हुआ.
- इजरायल ने हमास के मिलिट्री चीफ ऑफ स्टाफ Ahmad Jabari को मार गिराया.
- इसके बाद अगले 8 दिनों तक दोनों के बीच तनाव चलता रहा.
11. 2014 -ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज (Operation Protective Edge)
- तीन इजरायली युवकों के अपहरण और हत्या से तनाव बढ़ा.
- हमास की तरफ से लगातार रॉकेटों से हमला हुआ.
- अगस्त अंत में दोनों पक्षों में सीजफायर हुआ.
12. 2021: जेरूसलम में प्रोटेस्ट और तनाव
- जेरूसलम में प्रोटेस्ट और तनाव के बाद 11 दिनों तक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जैसी स्तिथि रही.
- यह लड़ाई 2021 में लड़ी गई, जिसमें इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन हमास ने हमला किया.
13. इजरायल-फिलिस्तीन संकट (Israel-Palestine war)
- साल 2023 के 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद एक बार फिर युद्ध शुरू हुआ है. अब इजरायल ने साफ किया है कि इस बार हमास का नामों-निशां मिटा देंगे.
कौन है हमास?
- हमास फिलिस्तीनी आतंकी संगठन है.
- 1987 में हमास संगठन अस्तित्व में आया.
- 1993-2005 तक इजरायल पर कई आत्मघाती हमले किए.
- 2006 में हमास ने गाजा में तख्तापलट किया.
- 2007 से गाजा में संभाल रहा है शासन.
- हमास को ईरान से पैसा और हथियार मिलता है.
- वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी का प्रमुख राजनीतिक दल.
- राजनीतिक विचारों में उग्रता और हिंसा.
- US, EU और UK ने घोषित किया आतंकी संगठन.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें