Israel Attack: हमास हमले पर पीएम मोदी ने जताई संवेदना, कहा-इस मुश्किल की घड़ी में इजराइल के साथ हैं
Israel Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल पर हमास के हमले पर संवेदना और प्रार्थना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत एकजुटता के साथ खड़ा है. इस मुश्किल की घड़ी में इजराइल के साथ हैं.
Israel Attack: इस्लामिक संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया है. इजरायली वायु सेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया गया है. इस हमले के बाद इजराइल के सिक्योरिटी मिनिस्टर ने पूरे इजराइल में इमरजेंसी घोषित कर दिया है.
पीएम मोदी ने की जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल पर हमास के हमले पर संवेदना और प्रार्थना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत एकजुटता के साथ खड़ा है. इस मुश्किल की घड़ी में इजराइल के साथ हैं. हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं निर्दोष पीड़ितों एवं उनके परिवारों के साथ हैं. हम एकजुटता से खड़े हैं.”'हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे'
हमास हमले के पर इज़राइल में नेपाल के राजदूत ने एएनआई से कहा, "कम से कम 7 नेपाली घायल हैं और इज़राइल में हमास द्वारा 17 को बंदी बनाया गया. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं. आज सुबह हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया...दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी...हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे.इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम युद्ध में हैं."यूके पीएम ऋषि सुनक ने जतायी संवेदना
इस घटना तो लेकर यूके के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं. इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है. हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं, और इजरायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए. इजरायली वायु सेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.