ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Irani President Ebrahim Raisi) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई घंटों बाद ईरान के सरकारी टीवी की ओर से सोमवार सुबह पुष्टि आई है कि राष्टपति की इस हादसे में मौत हो गई है. इसके पहले ईरान के सरकारी टेलीविजन ने कहा था कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अन्य लोगों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त (Iran Helicopter Crash) होने के बाद ‘‘किसी के भी जीवित होने का कोई संकेत नहीं मिला’’ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईरान की Mehr न्यूज एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री होसैन आमिर-अब्दोल्हाइयां दुर्घटना में नहीं बच पाए. ईरान की Mehr न्यूज एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री होसैन आमिर-अब्दोल्हाइयां दुर्घटना में नहीं बच पाए. हेलीकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती भी थे, उनकी भी मौत हो गई है.

सरकारी मीडिया के अनुसार, दुर्घटनास्थल एक दुर्गम घाटी में स्थित है और बचावकर्ता सुबह तक वहां नहीं पहुंच सके थे. ईरान की रेड क्रीसेंट सोसायटी के प्रमुख पीर हुसैन कोलिवैंड ने सरकारी मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह होने पर बचावकर्मियों ने करीब दो किलोमीटर की दूरी से हेलीकॉप्टर को देखा था. 

PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रईसी की मौत की पुष्टि के बाद शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति डॉ सयैद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से वो हैरान और क्षोभ में हैं. उन्होंने कहा कि भारत और ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. 

दरअसल, रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीरब्दुल्लहियान और अन्य को ले जा रहा यह हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना के बाद ईरान के सरकारी टेलीविजन की ओर से पहले जानकारी आई थी कि कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया था. रईसी रविवार को अजरबैजान की सीमा पर जॉइंट प्रोजेक्ट किज़-क़लासी डैम का उद्घाटन करके लौट रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई.

मौत की खबर आने के बाद इसपर कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है कि सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है. ये दुर्घटना पूर्वी अजरबैजान के जोल्फा और वाराज़क़ान शहरों के बीच स्थित दिजमार जंगलों में हुई. जानकारी के मुताबिक, जिस हेलीकॉप्टर से वो आ रहे थे, उसमें कोई तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी और उसे हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी.