अरब देशों में कच्चा तेल (Crude Oil) एक बड़ा खजाना है. अनेक देशों की अर्थव्यवस्था तेल पर ही चल रही है. ऐसे में ईरान (Iran) के दक्षिणी हिस्से में कच्चे तेल का एक नया भंडार मिला है. राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने कहा कि तेल के नए भंडार से 53 अरब बैरल का कच्चा तेल होने की संभावना है. इससे ईरान के कच्चा तेल भंडार में एकतिहाई से अधिक की वृद्ध होने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूहानी ने कहा कि नया तेल भंडार ईरान के खुजेस्तान प्रांत (Khuzestan) में मिला है. यह 2,400 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है. यह क्षेत्र करीब 200 किलोमीटर की दूरी में 80 मीटर गहराई तक फैले हैं. यह सरकार की ओर से ईरान के लोगों को एक छोटा-सा तोहफा है.

 

देखें Zee Business LIVE TV

इस खोज के बाद ईरान की स्थापित कच्चा तेल भंडार क्षमता में 34 फीसदी का इजाफा होगा. अब ईरान की स्थापित कच्चा तेल भंडार क्षमता 155.6 अरब बैरल होने का अनुमान है.