इजरायल-ईरान हमले के बीच भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
Israel vs Iran War: ईरान-इजराइल में हो रहे युद्ध के बीच भारत ने इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इजरायल-ईरान हमले के बीच भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
इजरायल-ईरान हमले के बीच भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
Israel vs Iran War: ईरान-इजराइल में हो रहे युद्ध के बीच भारत ने इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है.
इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
ईरानी हमले के बाद इजरायल में मौजूद भारतीय एंबेसी ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है. दूतावास ने कहा, हमारे अधिकारी ईरान की अथॉरिटी और भारतीय समुदाय के संपर्क है. आप घबराएं नहीं दूतावास हमेशा आपकी मदद के लिए हैं.
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
तेहरान में भारतीय दूतावास ने अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. किसी भी सहायता के लिए, कृपया दूतावास से संपर्क करें:
+989128109115;
+989128109109;
+989932179567;
+989932179359;
+98-21-88755103-5;
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इसके अलावा आप इस ई-मेल आईडी पर cons.tehran@mea.gov.in
ईरान की सेना ने इजराइल पर करीब 100 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया है. इजराइली सेना ने इस हमले की जानकारी दी. रूस-युक्रेन, इजरायल-गज़ा और अब ईरान-इजरायल के बीच शुरू हो गया है. 13 अप्रैल की देर रात ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल दागी हैं. IDF ने बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है. इस अटैक को 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान की एंबेसी पर किए गए इजरायल के हमले की जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है, जिसमें 1 कमांडर समेत 7 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी.
04:53 PM IST