India Britain FTA: ब्रिटेन में नई सरकार के कार्यभार संभालने के साथ ही भारत और ब्रिटेन के वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए लंबित मुद्दों को सुलझाने और वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए इस महीने अगले दौर की वार्ता करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. एफटीए के लिए भारत-ब्रिटेन वार्ता जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी। दोनों देशों में आम चुनाव के चलते चौदहवें दौर की वार्ता रुक गई थी. 

India Britain FTA: इसी महीने से शुरू होगी भारत-ब्रिटेन एफटीए पर अगले दौर की बातचीत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा कि दोनों पक्ष संपर्क में हैं और अगला दौर इसी महीने शुरू होगा. ब्रिटेन के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और कहा कि वह दोनों पक्षों के लिए लाभकारी एफटीए को पूरा करने के लिए तैयार हैं. दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन एफटीए को शीघ्र पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की है. 

India Britain FTA: भारत ब्रिटेन एफटीए में है 26 चैप्टर, इन मामलों में बनेगी संपत्ति 

ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में एक इवेंट में कहा था, 'अगर मौजूदा ब्रिटेन सरकार सत्ता में वापसी करती है, तो वे पहले से ही एफटीए के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने लेबर पार्टी के अंतरिक व्यापार और विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की है और वे भी समझौते को तेजी से आगे बढ़ाने में समान रूप से दिलचस्पी रखते हैं.' समझौते में 26 चैप्टर हैं, जिनमें सामान, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं.

India Britain FTA: पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम केअर स्टॉर्मर के बीच हुई बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से शनिवार को बात की थी. दोनों नेताओं ने बातचीत में पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई.  पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘केअर स्टॉर्मर से बात करके खुशी हुई. उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ 

भाषा के इनपुट के साथ