वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान चीन से लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, इंटीग्रेटेड सर्किट और सोलर सेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों का आयात घटा है. आर्थिक थिंक टैंक GTRI ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में आयात में गिरावट उन क्षेत्रों में काफी ज्‍यादा है, जहां PLI (प्रोडक्‍शन लिंक्‍ड इन्‍सेंटिव्‍स) स्‍कीम्‍स शुरू की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में चिकित्सा उपकरणों का आयात सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत घटकर 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया.इसके अलावा सोलर सेल का आयात 70.9 प्रतिशत घटा. रिपोर्ट में कहा गया है कि समीक्षाधीन अवधि में लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) का आयात 23.1 प्रतिशत और मोबाइल फोन का आयात 4.1 प्रतिशत घटा. 

चीन में अप्रैल में आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती

एपी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि चीन में अप्रैल में आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती देखी गई. इसका असर रोजगार के मौकों पर भी पड़ा. मंगलवार को जारी हुए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में कोविड प्रतिबंध हटने के बाद खुदरा बिक्री बढ़ी तो है, लेकिन पूर्वानुमानों के मुकाबले कम है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें