अमेरिका के ह्यूस्टन (Huston) में भारतीयों का सबसे बड़ा कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) रविवार की शाम शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) यहां के NRG स्टेडियम में 50,000 से अधिक भारतीयों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी मौजूद रहे. एनआरजी स्टेडियम पहुंचने पर ह्यूस्टन के मेयर ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी विदेशी नेता के लिए अमेरिका में इतने लोगों को जमा होना एक बड़ी घटना है. ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे अमेरिका (USA) से 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.

रात 9.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनआरजी स्टेडियम पहुंचे. पीएम मोदी के वहां पहुंचते ही पूरा स्टेडियम ''मोदी-मोदी' के नारों से गूंज उठा. प्रधानमंत्री ने भी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. 

रात करीब 10.30 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एनआरजी स्टेडियम पहुंचे. पीएम मोदी ने खुद राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया. हाउडी मोदी कार्यक्रम को Shared dreams, Bright future की थीम दी गई. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप जब मंच पहुंचे तो अमेरिका और भारत का राष्ट्रगान गया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Good Morning Huston, गुड मॉर्निंग टैक्सास और गुड मॉर्निंग अमेरिका कहकर अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहा कि आज उनके साथ ऐसी महान शख्सियत है, जिसे इस धरती का हर इनसान जानता है. उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान का विषय है कि मुझे उनका (डोनाल्ड ट्रंप) का स्वागत करने का मौका मिला है.'

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में 'अबकी बार फिर से ट्रंप सरकार' का नारा दिया.

पीएम मोदी ने ट्रंप को संबोधन के लिए आमंत्रित किया. अपने संबोधन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के संबंध हमेशा मजबूत और दोस्ताना रहे हैं. पीएम मोदी के आने से ये संबंध और गहरे हुए हैं.

ह्यूस्टन पहुंचने पर पीएम मोदी ने यहां रह रहे कश्मीरी पंडितों और सिख समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. ह्यूस्टन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में न्यूयॉर्क स्थित ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वॉयर में इसी तरह के कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित किया था. 

पीएम के संबोधन से पहले Howdy Modi का आगाज रंगारंग कार्यक्रम से किया गया.