9 साल के बच्चे ने एक साल में कमाए 200 करोड़, सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर
रेयान काजी (YouTuber Ryan Kaji) पिछले कई सालों में करोड़ों रुपया कमा रहा है.
Highest paid YouTuber: वैसे तो 9 साल की उम्र बच्चों के खेलने-कूदने और पढ़ने की होती है. लेकिन कुछ बच्चे इस उम्र में कमाई भी शुरू कर देते हैं. एक ऐसा ही बच्चा है रेयान. रेयान (Ryan Kaji) ने 6 साल की उम्र से ही कमाई करना शुरू कर दिया था. आप सोच रहे होंगे कि 9 साल का बच्चा भला कितना रुपये कमता होगा.
बता दें कि रेयान की कमाई (Ryan Kaji Income) सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. उसकी कमाई सैकड़ों में नहीं, हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों रुपयों में है.
फोर्ब्स (forbes) ने उन लोगों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्होंने यू-ट्यूब (YouTube) के जरिए सबसे ज्यादा कमाई की है.
Forbes लिस्ट में जिस शख्स ने सबसे ज्यादा 200 करोड़ की कमाई इस नौ साल के बच्चे रेयान ने की है. रेयान यू-ट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करता है और करोड़ों रुपये कमाता है.
फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल यू-ट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई (Youtube Channel Income) करने वाले लोगों में रेयान का नाम सबसे ऊपर है. रेयान ने इस साल यू-ट्यूब से 30 मिलियन डॉयर यानी करीब 220 करोड़ रुपये की कमाई की है.
रेयान काजी (YouTuber Ryan Kaji) पिछले कई सालों में करोड़ों रुपया कमा रहा है. जानकार बताते हैं कि रेयान 3 साल की उम्र से यूट्यूब पर अपने वीडियो शेयर कर रहा है. और उसके वीडियो यूट्यूब पर इतने हिट हैं कि इनके व्यूज, लाइक्स वाकई हैरान कर देने वाले हैं.
साल 2019 में रेयान ने 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 180 करोड़ रुपये यू-ट्यूब से कमाए थे.
रेयान का यूट्यूब चैनल (Ryan Youtube Channel)
रेयान का रेयान की दुनिया (Ryan’s World) के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है. इस पर रेयान ने इस पर 1875 वीडियो अपलोड किए हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है. Ryan’s World चैनल के करीब 3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. उनके वीडियो को भी करोड़ों में ही व्यूज मिलते हैं, जिसकी वजह उन्हें मोटी कमाई हो रही है.
2015 में सबसे पहला वीडियो (Ryan’s World)
रेयान अमेरिका के टैक्सास (Texas) में रहता है और उसने 2015 में सबसे पहला वीडियो अपलोड किया था. रेयान अब स्टोर बिजनेस से भी कमाई कर रहा है. उसने वॉलमार्ट से भी एक डील साइन की थी, जिससे वो अब अपने प्रोडक्ट भी बेचेंगे.
खिलौना का रिव्यू (Toys review channel)
रेयान अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों का रिव्यू करते हुए वीडियो पोस्ट करता है. रेयान खिलौने की अनबॉक्सिंग और उसे खेलते हुए एक वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करता है. रेयान का नाम पिछले 3-4 साल से फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: