Hamas History: क्या है हमास, जिसके रॉकेट हमलों से दहला इजरायल, जानिए चरमपंथी संगठन का इतिहास
Hamas History, Israel-Palestine Conflict: फिलस्तिनी चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट लॉन्चरों से हमला कर दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है. जानिए क्या है चरमपंथी संगठन हमास का इतिहास.
Hamas History, Israel-Palestine Conflict: इजरायल पर फिलस्तिनी चरमपंथी संगठन हमास ने रॉकेट लॉन्चरों से हमला कर दिया है. इजरायल में सुबह सात बजे से ही हवाई हमलों का सायरन बजने लगा. गाजा पट्टी से भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए हैं, बंदूकधारी सीमा पार कर रहे हैं. जवाब में इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. इजरायल ने दावा किया है कि पांच हजार रॉकेट्स इजरायल पर दागे गए हैं. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है. जानिए क्या है चरमपंथी संगठन हमास का इतिहास.
Hamas History, Israel-Palestine Conflict: शेख अहमद यासीन ने की थी स्थापना, 1987 में की थी इंतिफिदा की घोषणा
फिलस्तीन के चरमपंथी हमास का इतिहास साल 1980 से शुरू होता है. इसकी स्थापना शेख अहमद यासीन ने की थी. 12 साल की उम्र से वह व्हील चेयर पर थे. साल 1987 ने इजरायल के खिलाफ पहले इंतिफादा की घोषणा की थी. इंतिफादा का मतलब आमतौर पर "बगावत" या "विद्रोह" माना जाता है. 1988 में हमसा ने पुष्टि की थी कि इसकी स्थापना फिलिस्तीन को मुक्त करने के लिए हुई थी इसके सशस्त्र विभाग का गठन 1992 में हुआ था. साल 1993 से लेकर साल 2005 तक हमास ने इजरायल पर कई आत्मघाती हमले किए थे.
Hamas History, Israel-Palestine Conflict: 2006 से कर रहे हैं इजरायल पर रॉकेट हमले
2005 में हमास ने खुद को हिंसा से अलग किया लेकिन, साल 2006 में गजा से इजरायल पर रॉकेट हमलों का सिलसिला जारी किया था. 2006 में हमास ने गाजा में तख्तापलट किया था. साल 2007 में गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था. फिलहाल गाजा पट्टी में हमास की सरकार है. कनाडा, यूरोपीय संघ, इज़राइल, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका हमास को आतंकवादी संगठन का दर्जा दिया है. वहीं, ब्राजील, चीन, मिस्र, ईरान, नॉर्वे, कतर, रूस, सीरिया और तुर्की द्वारा आतंकवादी संगठन नहीं माना जाता.
Hamas History, Israel-Palestine Conflict: 2021 में किए थे हमले
साल 2021 में हमास ने इजरायल रॉकेट हमले किए थे. हमास ने यरुशलम पर लंबी दूरी के रॉकेट दागे था. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 64 बच्चों और 38 महिलाओं समेत कम से कम 227 फलस्तीनी मारे गए और 1,620 लोग घायल हैं. हमास और इस्लामिक जिहाद ने कम से कम 20 लड़ाकों के मारे जाने की बात कही, जबकि इजराइल का कहना है कि कम से कम 130 लड़ाके मारे गए. वहीं करीब 58,000 फलस्तीनी अपने घरों को छोड़कर जा चुके थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं. आज सुबह हमास ने इज़राइल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया. दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे.'