Hamas Chief Yahya Sinwar Dead: इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने गाजा में सैन्य अभियान में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि की है. सिनवार सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था और इजरायल ने गाजा में अपने जवाबी अभियान की शुरुआत से ही उसे खत्म करने का संकल्प ले रखा था. पूरे युद्ध के दौरान, सिनवार सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आया. जुलाई में ईरान की राजधानी तेहरान में इजराइल के हमले में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार को समूह के शीर्ष नेता के रूप में चुना गया था.

IDF के अलावा इजरायल के विदेश मंत्री ने की पुष्टि

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDF के अलावा इजरायल के विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि गाजा में इजरायली सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है. विदेश मंत्री कैट्ज ने एक बयान में कहा, ‘सिनवार की हत्या से बंधकों को तुरंत रिहा करने और एक ऐसा बदलाव लाने की संभावना पैदा होगी जो गाजा में बिना हमास और बिना ईरानी नियंत्रण के एक नयी वास्तविकता को जन्म देगा.' उन्होंने सिनवार की हत्या को ‘‘इजराइली सेना के लिए एक सैन्य और नैतिक उपलब्धि’’ बताया है.

 

हमास ने नहीं की सिनवार की मौत की पुष्टि

हमास की ओर से सिनवार की मौत की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई. गौरतलब है कि इजरायल की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या गाजा में सैन्य अभियान में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई. अधिकारी यह पता लगाने के लिए शव का डीएनए परीक्षण करा रहे हैं कि क्या यह सिनवार का है? सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा में अभियान के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए. 

 

जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई और जमीनी हमले जारी

इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर एक सप्ताह से अधिक समय से हवाई और जमीनी हमला जारी रखा है. सेना ने बृहस्पतिवार को अबू हुसैन स्कूल पर हमला किया. इजराइल की सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर हमास और इस्लामिक जिहाद द्वारा संचालित कमांड सेंटर को निशाना बनाया, जहां 10 से ज्यादा आतंकी छिपे हुए थे. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विस्थापित फलस्तीनी शरणार्थियों ने जिस स्कूल में शरण ले रखी थी, वहां इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. 

याह्या सिनवार की मौत चरमपंथी समूह हमास के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. वह वर्षों से गाजा पट्टी के अंदर हमास का शीर्ष नेता रहा है, जो इसकी सैन्य शाखा का गठन करते हुए इससे निकटता से जुड़ा हुआ था.