ज़ी मीडिया (ZEE MEDIA) ने लगातार खुलासा किया है कि किस तरह साउथ अफ्रीका (South Africa) के कारोबारी गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers) और जेट एयरवेज (Jet airways) को खरीदने की कोशिश में लगे मुरारी लाल जालान (Murari Lal Jalan) के बीच संबंध हैं. इन्हीं गुप्ता ब्रदर्स के खनन के कारोबार में भ्रष्ट्राचार की जांच के लिए बने आयोग के सामने बुधवार को साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने गवाही दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामाफोसा ने कहा-उनकी भूमिका सीमित थी (Cyril Ramaphosa said, his role was limited)

खबर के मुताबिक, रामाफोसा ने कहा कि बतौर उप राष्ट्रपति भ्रष्ट्राचार की जांच करने में उनकी भूमिका सीमित थी. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रपति के अधीन काम कर रहे थे जो कि कार्यपालिका के मुखिया थे. ऐसे में उनकी भूमिका सीमित थी. रामाफोसा ने कहा कि उनकी पार्टी अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस ने गुप्ता ब्रदर्स के भ्रष्ट्राचार के आरोपो की जांच नहीं की, क्योंकि पार्टी की क्षमताएं सीमित थीं. 

जैकब जूमा को इस्तीफा देना पड़ा था (Jacob Zuma had to resign)

हालांकि रामाफोसा ने माना कि संसद के पास इस मामले में जांच की शक्ति और अधिकार थे और पार्टी को संसदीय जांच पर हामी भरना चाहिए था. गुप्ता ब्रदर्स के साथ करीबी संबंधों के आरोप पर भारी विरोध के बाद साउथ अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जूमा (Jacob Zuma) को इस्तीफा देना पड़ा था. फिर रामाफोसा को राष्ट्रपति चुना गया था. साउथ अफ्रीका में भ्रष्ट्राचार के आरोप झेल रहे गुप्ता ब्रदर्स के खिलाफ अमेरिका ने आर्थिक पाबंदी लगा रखी है. जबकि इसी महीने ब्रिटेन ने भी पाबंदी लगाने का एलान किया है. 

कौन हैं गुप्ता ब्रदर्स (Who is Gupta Brothers)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 90 के दशक में अफ्रीका पहुंचे अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता और राजेश उर्फ टोनी गुप्ता (Ajay Gupta, Atul Gupta, Rajesh or Tony Gupta) ने अफ्रीका में कारोबार शुरू किया. बाद में आरोप लगा कि स्थानीय राजनेताओं खासकर तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जूमा के सहारे एक तरह से वहां की सत्ता पर ही कब्जा कर लिया. मुख्य आरोप हैं कि राजनीतिक संपर्कों की मदद से सरकारी फैसलों को प्रभावित करते थे. यहां तक कि खनन और दूसरे अहम सरकारी प्रोजेक्ट्स में अपनी मनमानी करते थे और ओवर एन्वायसिंग कर चूना लगाते थे. अब तक की जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका में लगे संगीन आरोपों के बाद गुप्ता ब्रदर्स ने 2018 में देश छोड़ दिया था. उसके बाद वो अलग-अलग जगहों पर ठिकाना तलाशते रहे, लेकिन अभी गुप्ता ब्रदर्स उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हैं.

गुप्ता ब्रदर्स का जालान परिवार और जेट एयरवेज कनेक्शन (The Jalan Family of Gupta Brothers and Jet Airways Connection)

दरअसल मुरारी लाल जालान के भाई विशाल जालान की बेटी शिवांगी की शादी अतुल गुप्ता के बेटे शशांक सिंघल के साथ 2019 में हुई.इसके अलावा दोनों परिवारों के बीच कारोबारी संबंध भी है.गुप्ता परिवार की कंपनी ने हेरिटेज एविएशन नाम की एक कंपनी को जालान परिवार की एक कंपनी को बेचा है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.