Electric Vehicle global Sales: इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स में 2021 में काफी उछाल देखा गया है. साल 2021 में लगभग 6.5 मिलियन इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV)- पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड पैसेंजर कार दुनिया भर में बेचे गए. 2020 की तुलना में यह 109 फीसदी अधिक रहा. सोमवार को जारी एक नई रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल ईवी मार्केट में टेस्ला 14 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ टॉप पर रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के अनुसार, 2021 में कुल ग्लोबल कार सेल्स में सिर्फ 4 फीसदी की वृद्धि हुई है. कोरोना महामारी को लेकर जारी प्रतिबंधों और सेमीकंडक्टर चिप के चलते सेक्टर पूरे साल सप्लाई की कमी से जूझता रहा. पिछले साल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कुल कारों की बिक्री का 9 फीसदी रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

चीन और यूरोप में डिलीवर किए गए सबसे ज्यादा वाहन

ग्लोबली बेचे गए लगभग 85 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मुख्यत: चीन और यूरोप में डिलीवर किया गया. वहीं मांग बढ़ने के बावजूद, अमेरिका में केवल 4 फीसदी (करीब 5,35,000 यूनिट) वाहन डिलीवर किए गए.

 

हर सेगमेंट में लॉन्च हो रही कारें

 

कैनालिस (Canalys) के प्रमुख विश्लेषक जेसन लो (Jason Low) ने कहा, "2021 में केवल चीन में दुनिया भर में बेची गई सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल का आधा (करीब 3.2 मिलियन) डिलीवर किया गया. यह चीन में बेची गई कुल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से 2 मिलियन अधिक था. हर महीने प्रीमियम सेडान से लेकर एसयूवी तक सभी महत्वपूर्ण सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं"

 

 

 

 

 

 

टेस्ला Model 3 सबसे ज्यादी बिकी

 

 

 

 

 

 

 

टेस्ला मॉडल 3 साल 2021 में यूरोप में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार थी, लेकिन Volkswagen Group ईवी मैन्यूफैक्चरिंग में लीड कर रहा था, जिसमें ऑडी, स्कोडा और VW के कई मॉडल थे.

 

 

 

 

 

 

 

विश्लेषक अश्विन अंबरकर ने कहा, "यूरोप में ईलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बनी हुई है. ग्राहकों को इसके लिए धैर्य रखना चाहिए. एक नई ईवी के लिए 9 से 12 महीनों का वेटिंग पीरिएड असमान्य नहीं है."

 

 

 

 

 

 

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि Volkswagen Group  12 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर था, जिसके बाद SAIC, जिसमें SGMW (SAIC, GM और Wuling) शामिल है, 11 फीसदी मार्केट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर रहा.