Israel-Hamas War: गाजा पट्टी-मिस्र के बीच गाजा का राफा क्रॉसिंग खोला गया, दवा और खाना लेकर पहुंचे ट्रक
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 15वां दिन है. इजरायली सेना ने अपने बयान में बताया कि गाजा पट्टी और मिस्र के बीच गाजा का राफा क्रॉसिंग मानवीय सहायता के लिए खोल दिया गया है.
Israel-Hamas War: गाजा पट्टी-मिस्र के बीच गाजा का राफा क्रॉसिंग खोला गया, दवा और खाना लेकर पहुंचे ट्रक
Israel-Hamas War: गाजा पट्टी-मिस्र के बीच गाजा का राफा क्रॉसिंग खोला गया, दवा और खाना लेकर पहुंचे ट्रक
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 15वां दिन है. इजरायली सेना ने अपने बयान में बताया कि गाजा पट्टी और मिस्र के बीच गाजा का राफा क्रॉसिंग मानवीय सहायता के लिए खोल दिया गया है. मानवीय सहायता के लिए 20 ट्रक राफा क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र से गाजा पट्टी में प्रवेश किया है. इन 20 ट्रकों में दवा, इलाज के सामान और खाने पीने की चीज भेजी गई है.
#WATCH | Gaza's Rafah crossing between Gaza Strip and Egypt as it opens for humanitarian aid
— ANI (@ANI) October 21, 2023
(Video source: Reuters) pic.twitter.com/bzycGHEzJe
गाजा में पानी, बिजली और ईंधन की कमी
विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने गाजा में इस फैसले का स्वागत किया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहायता के 20 ट्रक पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गाजा के अंदर स्थिति गंभीर है.वहां लोगों के खाने तक की कमी है. इसके साथ ही पानी, बिजली और ईंधन भी नहीं है. अगर ऐसा ही लगा रहा तो भुखमरी के कारण लोगों को कई बीमारियां होने का खतरा है. हमें खाने और दवाइयों के और ट्रक का इंतजाम करना होगा. ताकि लोगों को मदद मिल सके.
जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हमारा कर्तव्य
गाजा सरकार ने कहा, हमें उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी हमारी सहायता करेगी. गाजा में सरकारी मीडिया कार्यालय का कहना है कि उसे उम्मीद है कि यूएनआरडब्ल्यूए पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करेगा. कार्यालय के प्रमुख सलामा मारौफ ने कहा, "बुनियादी जरूरतों के पहले सीमित काफिले के राफा क्रॉसिंग के माध्यम से प्रवेश की शुरुआत हो चुकी है. हम यूएनआरडब्ल्यूए की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में गाजा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना हमारा कर्तव्य है.
03:04 PM IST