कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ के बीच चीन से से अच्छी खबर आई है. यह सिर्फ चीन के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए पॉजिटिव खबर है. चीन के सबसे बड़े कोरोना वायरस (Covid-19) एक्सपर्ट ने महामारी (Pandemic) के खत्म होने का दावा किया है. एक्सपर्ट का दावा है कि अगले 4 हफ्तों में पूरी दुनिया पहले जैसी हो जाएगी. चीन में कोरोना वायरस के केस में पहले ही कमी आई है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगले 4 हफ्तों में इसमें और गिरावट आएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 हफ्तों में सामान्य होगी स्थिति

चीन के सबसे बड़े कोरोना एक्सपर्ट डॉ. झोंग नानशान (Zhong Nanshan) ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिन अच्छे होंगे. कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आएगी. अगले 4 हफ्तों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा. वहीं, चीन में भी अब कोरोना वायरस का दूसरा हमला नहीं होगा. बता दें, डॉ. झोंग नानशान वो ही शख्स हैं, जिन्हें चीन की सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर तैनात मुख्य टीम का प्रमुख बनाया है. 

कौन हैं डॉ. झोंगे नानशान

डॉ. झोंग नानशान संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ हैं. खासकर कोरोना वायरस जैसी महामारी का एक्सपर्ट बताया जाता है. डॉ. झोंग की वो सदस्य हैं, जिन्हें चीन सरकार ने स्थिति का आकलन करने बीजिंग से वुहान भेजा था. उन्होंने सार्स से मुकाबले में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी.

इंटरव्यू में किया दावा

ब्रिटेन की ऑनलाइन मीडिया की कंपनी डेली मेल (Daily Mail) को दिए एक इंटरव्यू में 83 वर्षीय डॉ. झोंग ने दावा किया कि चीन ने मॉनिटरिंग सिस्टम को बहुत ज्यादा मजबूत कर दिया है. इसलिए अब यहां दूसरा हमला होने की गुंजाइश नहीं बची है. डॉ. झोंग के मुताबिक, इसका असर दुनिया में भी दिखेगा. अगले 4 हफ्ते काफी बेहद अहम हैं. झोंग नानशान के इस इंटरव्यू को डेली मेल वेबसाइट ने प्रकाशित किया है.

एक्सपर्ट ने बताए लड़ने के दो तरीके

डॉ. झोंग नानशान ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दो तरीके भी बताए हैं. पहला- संक्रमण की दर को सबसे कम स्तर पर ले जाएं. उसे बढ़ने से रोकें. इससे वैक्सीन तैयार करने के लिए समय और मदद मिलेगी. इस तरह ही इस महामारी को खत्म करने में मदद मिलेगी. दूसरा तरीका यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण में देरी लाई जाए और मरीजों की संख्या को अलग तरीकों से कम किया जाए. ज्यादातर देशों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. डॉ. झोंगे नानशान ने कहा मुझे उम्मीद है कि अगले चार हफ्तों में कोरोना वायरस के नए मामले आना बंद हो जाएंगे.

डॉ. झोंग ने इस बात को नकार दिया कि चीन में अब भी कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं. उन्होंने कहा यह जानकर दुख होता है. दुनिया में फैलाया जा रहा है कि चीन में अब भी लाखों साइलेंट कोरोना कैरियर्स हैं. ये वो लोग हैं, जो वायरस की चपेट में हैं, लेकिन इनमें लक्षण नहीं दिखते. डॉ. झोंगे ने कहा यह पूरी तरह काल्पनिक और झूठा आरोप है. चीन में संक्रमित कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है. नए मामले सामने नहीं आए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

डॉ. झोंगे ने दावा किया कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि एसिम्प्टोमैटिक मामलों में संक्रमण की दर ज्यादा है. उन्होंने कहा कि चीन में इस बात का डर है कि जो संक्रमित व्यक्ति इस बीमारी से उबर चुके हैं, वो दोबारा इसका शिकार हो सकते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. इसकी आशंका बेहद कम है. क्योंकि, उनके शरीर में पहले से एंटीबॉडीज होती हैं, जो वायरस से लड़ रही होती हैं.