Elon Musk को मिली धमकी, Twitter से पत्रकारों को निलंबित करने को लेकर EU ने दी चेतावनी
Twitter की ओर से प्लेटफॉर्म पर कई प्रमुख पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड किए जाने को लेकर यूरोपियन यूनियन ने सख्त ऐतराज जताया है. यूनियन की एक शीर्ष अधिकारी ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में प्रतबिंध लगाए जा सकते हैं.
Elon Musk Twitter: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Twitter's CEO Elon Musk) की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई प्रमुख पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड किए जाने को लेकर यूरोपियन यूनियन ने सख्त ऐतराज जताया है. यूनियन की एक शीर्ष अधिकारी ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में प्रतबिंध लगाए जा सकते हैं. दरअसल, ट्विटर ने ऐसे कई पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड किए हैं जो एलन मस्क को कवर कर रहे थे. इन पत्रकारों में CNN से डोनी ओसुल्लीवन और The Washington Post से ड्र हारवेल शामिल हैं. इन पत्रकारों ने मस्क के रियल-टाइम लोकेशन को पोस्ट किए थे. इस बीच, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने Mastodon के ऑफिशियल अकाउंट को भी निलंबित कर दिया, जो लोगों के लिए एक ट्विटर जैसा विकल्प चाहने वाला प्लेटफॉर्म है.
ट्विटर के इस कदम पर यूरोपियन यूनियन की कमीशन वाइस प्रेसिडेंट वेरा जूरोवा ने एक ट्वीट में कहा, "ट्विटर पर पत्रकारों के मनमाने निलंबन की चिंताजनक खबर देखी. यूरोपियन यूनियन के डिजिटल सर्विस कानून मीडिया की आजादी और मूलभूत अधिकारों का पालन करने का आह्वान करते हैं. यह हमारे मीडिया फ्रीडम एक्ट के तहत लागू है. एलन मस्क को यह बात पता होनी चाहिए. कुछ सीमाएं हैं और जल्द ही प्रतिबंध भी हैं."
जब एक ट्विटर यूजर ने कुछ पत्रकारों के सस्पेंड किए जा चुके अकाउंट्स के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, तो मस्क ने शुक्रवार को कहा कि पत्रकारों पर वही नियम लागू होते हैं जो बाकी सभी पर लागू होते हैं. यूजर के पोस्ट में द न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार रेयान मैक और इंडिपेंडेंट के आरोन रोपर भी शामिल थे.
मस्क ने यह भी कहा कि "उन्होंने (पत्रकारों ने) मूल रूप से ट्विटर की सेवा की शर्तों के साफ-साफ उल्लंघन में मेरे सटीक रीयल-टाइम लोकेशन को पोस्ट किया." मस्क ने ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर कई पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि "मेरी पूरे दिन आलोचना करते रहो चलेगा, लेकिन रियल टाइम लोकेशन डालकर मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरे में डालना नहीं चलेगा." मस्क इस मुद्दे पर एक पोल भी चला रहे हैं, जिसमें उन्होंने पूछा है कि उन्हें सस्पेंड किए गए अकाउंट्स को कब वापस लाना चाहिए, अभी या 7 दिनों में?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें