Elon Musk to buy Substack: टेस्ला के सीईओ और लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे एलन मस्क इस पूरे साल काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद से ही लगातार वह अलग-अलग कारणों से खबरों में बने रहें. हालांकि इसका असर उनकी कंपनी टेस्ला पर भी देखने को मिला. लेकिन लगता है Elon Musk ट्विटर के बाद अब एक और कंपनी को खरीद सकते हैं. एलन मस्क (Elon Musk) ने खुद Twitter पर इसकी संभावनाओं को सही बताया है. मस्क की शॉपिंग लिस्ट में जिस कंपनी के ऐड होने की संभावना जताई जा रही है वह है सबस्टैक. आइए जानते हैं आखिर यह मामला है क्या.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Elon Musk ने बुधवार को ट्विटर पर उस आइडिया का समर्थन किया जिसमें एक यूजर ने उनसे सबस्टैक को खरीद कर इसे ट्विटर से जोड़ देने को कहा था. यूजर ने कहा कि Twitter और Substack एक साथ मिलकर कॉरपोरेट मीडिया के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा कर सकती है. मस्क ने इसके जवाब में कहा कि मैं इस विचार के लिए खुला हूं.

क्या है Substrack

एलन मस्क को जिस Substrack कंपनी को खरीदने के लिए यूजर ने कहा है, यह वास्तव में इंडिपेंडेंट लेखको और पॉडकॉस्ट करने वालों को सीधे ऑडिएंस के लिए कंटेंट को पब्लिश करने की सुविधा देता है, जिन्हें सब्सक्रिप्शन के जरिए भुगतान किया जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

सबस्टैक (Substack) की स्थापना 2017 में Kik मैसेंजर के सह-संस्थापक क्रिस बेस्ट (Chris Best), एक डेवलपर जयराज सेठी (Jairaj Sethi) और एक पूर्व टेक रिपोर्टर हामिश मैकेंजी (Hamish McKenzie) द्वारा की गई थी.

Tesla के शेयर हुए धड़ाम

Twitter के साथ हुई डील एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला को बिल्कुल रास आती नहीं दिख रही है. अगर Tesla के शेयर का एक साल का चार्ट देखें तो यह 70 फीसदी तक नीचे आ चुकी है. मस्क द्वारा 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने से टेस्ला के शेयरहोल्डर्स में कथित तौर पर कंपनी के फंडामेंटल्स को लेकर एक अविश्वास आया है. वहीं मस्क पर Tesla को लेकर कम जवाबदेह होने का भी आरोप लगता रहा है.