सीरिया- तुर्किए के बाद तजाकिस्तान में भी कांपी धरती, अफगानिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके
Tajakistan and Afghanistan Earthquake: ताजकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस हो गए हैं. तजाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.8 है. वहीं, चीन से सटे इलाके झिंजियांग में भी भूकंप आया है. जानिए अपडेट्स
Earthquake
Earthquake
Tajakistan, Afghanistan Earthquake: मध्य एशिया के देश तजाकिस्तान और पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप के तीव्र झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है. भूकंप का असर चीन की सीमा से सटे इलाकों में भी देखने को मिला है. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी भी जान और माल की हानि की खबरें नहीं आई है.
ये है भूकंप का केंद्र
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के झिंजियांग में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है. चीन के भूकंप नेटवर्क CENC ने भूकंप की पुष्टि की है. यूएसजीएस के अनुमान के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर सात मिनट पर तजाकिस्तान के पश्चिम इलाके के मुर्घोब में आए भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. भूंकप का केंद्र 82 किमी दूर चीन सीमा के करीब था. सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक झिंजियांग के काशगर और अर्टुक्स में झटके महसूस हुए हैं. चीनी मीडिया शिन्हुआ के मुताबिक काशगर और अर्टुक्स में पावर और कम्युनिकेशन की सप्लाई नॉर्मल है.
An earthquake of magnitude 6.8 occurred 67 km west of Murghob in Tajikistan: USGS
— ANI (@ANI) February 23, 2023
पैसेंजर ट्रोन को रोकने के आदेश
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक झिंजियांग रेल रोड डिपार्टमेंट ने दक्षिण झिंजियांग रेलवे क्षेत्र में आने वाले अक्सू से काशगर जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोकने के आदेश दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ब्रिज, टनल और सिग्नल इक्विपमेंट की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं, अफगानिस्तान में भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर सात मिनट पर महसूस हुए हैं. इस भूकंप का केंद्र फैजाबाद 265 किमी दूर है. भूकंप की गहराई जमीन से 113 किलोमीटर नीचे है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि सीरिया और तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंप में अभी तक 47 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है. अभी तक हजारों लोग घायल हो गए हैं. वहीं, लाखों लोग बेघर हो गए हैं.
11:02 AM IST