कनाडा के क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) एक्सचेंज ने कहा है कि वह अपने क्लाइंट को 1790 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर सकती है, क्योंकि उसके सीईओ की भारत यात्रा के दौरान मौत हो गई और उनके साथ ही सारे पासवर्ड भी चले गए. इस कंपनी का नाम क्वाडरिगा सीएक्स (QuadrigaCX) है और कंपनी ने इस मामले को लेकर अदालत में अपील करके कहा है कि फंड निकालने के लिए जरूरी सभी पासवर्ड और सिक्योरिटी की सिर्फ उसके सीईओ गेराल्ड कॉटन (Gerald Cotten) को पता थीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक नोवा स्कोटिया की सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की याचिका को मंजूर कर लिया है और इस मामले में आगे जांच एवं कार्रवाई के लिए एकाउंटिग फर्म अर्नेस्ट एंड यंग को नियुक्त किया है, ताकि क्वाडरिगा की वित्तीय स्थिति और बिक्री के आंकड़ों का पता लगाया जा सके. पैसे नहीं होने के चलते कंपनी अपने क्लाइंट को भुगतान नहीं कर पा रही है और इसके चलते निवेशकों में गुस्सा भी है.

कंपनी ने बताया है कि उसके सीईओ और सह-संस्थापक गेराल्ड कॉटन एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए भारत आए थे और बीते साल 9 दिसंबर को पेट की बीमारी से उनके मृत्यु हो गई. उनकी उम्र 30 साल थी. उनकी पत्नी ने एक एफिडेविट में कहा है कि उनके पति एन्क्रिप्टेड लैपटॉप पर काम करते थे और उन्हें पासवर्ड या रिकवरी की के बारे में कुछ नहीं पता है, न ही उनके पति ने इन पासवर्ड को कहीं लिखकर रखा है.