ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson संभालने लगे हैं काम-काज, Covid-19 से पाए गए थे पॉजिटिव
British Prime Minister Boris Johnson: द संडे टेलीग्राफ ने अपनी एक खबर में कहा है कि जॉनसन ने विदेश मंत्री और उनका कार्यभार देख रहे डोमिनिक राब सहित अपने मंत्रिमंडल को निर्देश देना शुरू कर दिया है.
British Prime Minister Boris Johnson: अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) का उपचार कराने के बाद दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के चेकर्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने सरकार का कामकाज संभालना शुरू कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, द संडे टेलीग्राफ ने अपनी एक खबर में कहा है कि जॉनसन ने विदेश मंत्री और उनका कार्यभार देख रहे डोमिनिक राब सहित अपने मंत्रिमंडल को निर्देश देना शुरू कर दिया है. अभी वह डाउनिंग स्ट्रीट से दूर रह रहे हैं और आने वाले दिनों में पूरी तरह से बागडोर संभालने की तैयारी कर रहे हैं.
अखबार के मुताबिक 55 वर्षीय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) जॉनसन ने पिछले हफ्ते राब और दूसरे सीनियर सहयोगियों को फोन कॉल के जरिये निर्देश दिया जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को अपने उप राब और कर्मचारियों के साथ करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक की. ब्रिटेन के समुदाय मामलों के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने शनिवार को यहां डॉउनिंग स्ट्रीट पर दैनिक ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया, वह (जॉनसन) कुछ मंत्रियों के संपर्क में हैं लेकिन अधिकतर समय वह डॉउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री आवास)में अपने निजी कार्यालय के संपर्क में रहते हैं.
अखबार ने सूत्रों की चर्चा करते हुए करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने पर एक हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है और वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं लेकिन वह सरकार को निर्देश देने में अधिक सक्रिय हैं. खबर है कि राब प्रधानमंत्री जॉनसन से मिलने चेकर्स आए थे और उनके साथ जॉनसन के मुख्य सलाहकारी डोमिनिक कुमिंग्स और कम्युनिकेशन निदेशक ली कैन भी थे. गत रविवार अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार जॉनसन ने रॉब और अपने सलाहकारों से आमने-सामने बात की थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें, पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में जॉनसन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इनसे पहले ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस (COVID 19) की चपेट में आ गई थी, उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद शेयर की थी.