कोरोना महामारी (Coronavirus) से लड़ने के लिए अमेरिका भारत की मदद के लिए आगे आया है. अमेरिका ने भारत को स्वास्थ्य सहायता के रूप में 448 करोड़ रुपए (5.9 करोड़ डॉलर) की रकम दान की है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत इस राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस के इलाज में करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की मदद के लिए आया आगे

कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई कोशिशों का जिक्र करते हुए अमेरिका ने कहा कि पिछले 20 साल में यूएस ने भारत को करीब 21,280 करोड़ रुपए ( 280  करोड़ अमेरिकी डॉलर) की मदद की है. जिसमें से 10,640 करोड़ रुपए (140 करोड़ डॉलर) स्वास्थ्य सहायता के लिए दिए गए हैं.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय और अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट ने अब आपातकालीन स्वास्थ्य, मानवीय और आर्थिक सहायता के लिए 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा की मदद की प्रतिबद्धता जताई है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस राशि का इस्तेमाल बीमारी के प्रसार को कम करने के साथ आपातकालीन तैयारी और महामारी की प्रतिक्रिया के खिलाफ तंत्र को जुटाने के लिए भी कर सकेगा.

कई देशों की कर रहा मदद

दक्षिण एशिया में अमेरिका ने कोरोना से लड़ने के लिए अफगानिस्तान को 80 लाख डॉलर, बांग्लादेश को 96 लाख, भूटान को 50 लाख, नेपाल को 18 लाख डॉलर की सहायता दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अमेरिका का हाल

बता दें इस समय अमेरिका में कोरोना के कुल मामले लगभग 7,10,000 से भी ज्यादा है. वहीं, भारत में इस समय कोरोना के लगभग 14 हजार से भी ज्यादा मामले हैं. बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है. अमेरिका में इस समय मरने वालों की संख्या 37,135 के लगभग है.