चमगादड़ से नहीं बल्कि कुत्तों से दुनियाभर में फैला कोरोनावायरस! चीन CDC ने शेयर की रिसर्च रिपोर्ट, WHO ने शुरू की पड़ताल
चीन ने 3 साल बाद CDC की एक रिसर्च को सार्वजनिक किया गया लेकिन डाटा का एनालिसिस शेयर नहीं किया गया. इतना ही नहीं, कुछ ही देर के बाद CDC की वेबसाइट से डाटा को भी हटा दिया गया. चीन की रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में तबाही मचाने वाला कोरोनावायरस चमगागड़ से नहीं बल्कि कुत्तों से फैला हो सकता है.
चीन ने 3 साल बाद CDC की एक रिसर्च को सार्वजनिक किया गया लेकिन डाटा का एनालिसिस शेयर नहीं किया गया. इतना ही नहीं, कुछ ही देर के बाद CDC की वेबसाइट से डाटा को भी हटा दिया गया. चीन की रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में तबाही मचाने वाला कोरोनावायरस चमगागड़ से नहीं बल्कि कुत्तों से फैला हो सकता है. इन कुत्तों को चीन के वुहान में एक सीफूड बाजार में अवैध रूप से बेचा जा रहा था. WHO ने चीन पर डाटा छिपाने, देर से शेयर करने और पूरी तरह पब्लिक न करने के आरोप लगाए हैं. हालांकि, WHO के मुताबिक कुछ वैज्ञानिकों ने डाटा डाउनलोड कर लिया है और उसकी स्टडी की जा रही है.
चमगादड़ या कुत्ते, कहां से दुनियाभर में फैला कोरोनावायरस
WHO के मुताबिक चीन के CDC ने हाल ही में डाटा अपलोड किया है. चीन से मिले डाटा को एनालाइज किया जा रहा है. हम जल्दी ही किसी नतीजे पर पहुंच सकेंगे कि कोरोना चमगादड़ के जरिए आया या कुत्तों के जरिए या ये किसी लैब के जरिए फैला या इसका कारण कुछ और ही है. पिछले हफ्ते दुनियाभर में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, ये बहुत ज्यादा है. WHO ने चीन से कहा है कि डाटा शेयर करें क्योंकि चीन के सीमित डाटा से Corona Origin के बारे में फैसला नहीं लिया जा सकता. WHO के मुताबिक ये डाटा 3 साल पहले शेयर हो सकता था. WHO के मुताबिक हम चीन से बेहतर तालमेल की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे पास अभी भी सीमित जानकारी है.
WHO को समय पर नहीं मिल रहा डाटा
WHO ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि डाटा हमें समय पर नहीं दिया जा रहा. ये डाटा बता रहा है कि कोविज-19 जैसा वायरस कुछ Racoon Dogs में पाया गया. इससे पहले चमगादड़ से कोरोनावायरस के फैलने का शक भी जताया जा चुका है. हमने चीन से कई बार कहा है कि ऐसे जानवरों को ट्रेस किया जाए, लेकिन डाटा कम मिल रहा है.