Coronavirus से जुड़ी गलत जानकारी को Like किया है तो जानें Facebook की यह चेतावनी
coronavirus hoaxes on Facebook: मार्च में कोरोनावायरस से जुड़े पोस्ट, वीडियो या आर्टिकल को लेकर 40 मिलियन (4 करोड़) वार्निंग लेबल्स जारी किया गया. तथ्य की जांच करने वाली कंपनियों ने ऐसे कंटेट को गलत और भ्रामक जानकारियों से जुड़ा बताया था.
coronavirus hoaxes on Facebook: दुनियाभर के लगभग सभी देश फिलहाल कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) से जूझ रहे हैं. ऐसे दौर में कोरोनावायरस को लेकर सही जानकारी बेहद मायने रखती है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस महामारी को लेकर कई तरह की भ्रामक जानकारियां पोस्ट की जा रही हैं. ऐसे में फेसबुक (Facebook) ने वैसे यूजर को चेताया है जिसने कोरोनाायरस से जुड़ी गलत जानकारी वाले पोस्ट को शेयर किया है, लाइक किया है या कमेंट किया है. आने वाले समय में फेसबुक बहुत जल्द ऐसा करने वालों को इसको लेकर नोटिस भेजेगी. आने वाले सप्ताह में फेसबुक पर यह अलर्ट दिखना शुरू हो जाएगा.
खबरों के मुताबिक, यह अलर्ट यूजर्स को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की उस साइट पर रीडायरेक्ट करेगा जहां कोरोनावायरस से जुड़ी अफवाहें और गलत जानकारियां लिस्टेड हैं. बता दें, दुनिया की तीन दिग्गज कंपनियां- फेसबुक (Facebook), गूगल (Google) और ट्विटर (Twitter) ने कोरोनाायरस से जुड़ी गलत खबरें और जानकारियों को ऑनलाइन न फैलने देने के लिए सख्त नियम बना रही हैं.
इस मामले को लेकर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि इस बड़े संकट में हमारी शीर्ष प्राथमिकता यह सुनिश्चित करनी है कि हमारे सभी ऐप पर यूजर को हमेशा सही जानकारियां मिले. एबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक, कंपनी ने गुरुवार को इस बात से पर्दा उठाया जिसमें कहा गया कि मार्च में कोरोनावायरस से जुड़े पोस्ट, वीडियो या आर्टिकल को लेकर 40 मिलियन (4 करोड़) वार्निंग लेबल्स जारी किया गया. तथ्य की जांच करने वाली कंपनियों ने ऐसे कंटेट को गलत और भ्रामक जानकारियों से जुड़ा बताया था. यह लेबल 4000 तथ्य की जांच से जुड़े थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फेसबुक ने कहा कि इस तरह के लेबल जारी होने पर 95 प्रतिशत यूजर्स को गलत जानकारियों पर क्लिक करने से रोक दिया है. कंपनी ने कहा कि इससे यह साफ पता चलता है कि लोग तथ्यों की जांच करने वालों पर भरोसा कर रहे हैं. इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोनावायरस से जुड़ी भ्रामक और गलत जानकारियों का निगेटिव असर पड़ रहा है.