कोरोना वायरस (CoronaVirus) के प्रकोप से स्मार्टफोन (Smartphone) इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता देश है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते तमाम इंडस्ट्री ठप हो गई है. आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल को इस वायरस से सबसे ज्यादा चोट लगी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल (Apple) ने चीन में अपने तमाम स्टोर्स बंद कर रखे है. अब चीन के बाहर भी एप्पल अपने स्टोर बंद करने जा रही है. एप्पल ने कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा कि एप्पल को चीन में उठाए गए कदमों से सीखने को मिला है. कंपनी ने चीन में अपने खुदरा स्टोर हाल में दोबारा खोले हैं.

कुक ने बयान में कहा कि वायरस के फैलाव को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए एक सीख व्यक्तियों की भीड़भाड़ कम करना और एक दूसरे के बीच भौतिक दूरी को यथा संभव बढ़ाना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर यह संक्रमण बढ़ रहा है और हम अपनी टीम तथा ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं.