Apple को जोरदार झटका, चीन ने लगाया Ban; 200 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप साफ
Apple को अपने सबसे बड़े विदेशी बाजार चीन में बड़ा झटका लगा है. चाइनीज सरकार ने सरकारी अधिकारियों को iPhones का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है. कंपनी के लिए बुरी खबर है.
iPhones बनाने वाली कंपनी Apple को चीन ने बड़ा झटका दिया है. चाइनीज सरकार ने सरकारी अधिकारियों को आईफोन इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है. ऐप्पल के लिए यह बुरी खबर है, क्योंकि कंपनी के लिए चीन सबसे बड़ा विदेशी मार्केट है. 2022 में कंपनी का 18% रेवेन्यू चीन से आया था. इस खबर के बाद ऐप्पल के शेयर में गिरावट आई और इसका मार्केट कैप करीब 200 बिलियन डॉलर साफ हो गया. पिछले कुछ समय से वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तल्खी बढ़ गई है.
चीन में ऐप्पल का बड़ा बेस
Apple के लिए चाइनीज सरकार का यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट्स चीन में मैन्युफैक्चर होते हैं और वहां की कंपनी Foxconn सबसे बड़ी सप्लायर है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग ने सेंट्रल गवर्नमेंट एजेंसी के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे ऑफिस में iPhones लेकर नहीं आएं. इसके अलावा ऑफिशियल कामकाज में भी इसका इस्तेमाल नहीं हो. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बैन का यह फैसला स्टेट-ओन्ड कंपनियों में भी लागू किया ज सकता है.
iPhone 15 लॉन्च की तैयारी में Apple
WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक, बैन का फैसला केवल ऐप्पल के खिलाफ नहीं लिया गया है. सभी विदेशी ब्रांड पर बैन लगाया गया है और खासकर iPhones पर यह बैन पहले से कई एजेंसी में काम करने वाले लोगों पर लगा है. अब इस बैन का विस्तार किया गया है. चाइनीज सरकार ने बैन का फैसला उस समय में लिया है जब Apple की तैयारी iPhone 15 के लॉन्चिंग को लेकर है और यह 12 सितंबर को होने वाला है.
चीन पर बहुत निर्भर है Apple
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बैन का यह फैसला Apple के लिहाज से बहुत बड़ा है क्योंकि कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स, दोनों के लिए चीन पर बहुत ज्यादा निर्भर है. हालांकि, कंपनी ने अब भारत में भी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर फोकस किया है.
इस बैन के पीछे Huawei का हाथ?
बैंक ऑफ अमेरिका के ऐनालिस्ट्स का मानना है कि Apple पर बैन के पीछे Huawei का हाथ हो सकता है. हाल ही में हुआवे ने हाई इंड टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन Mate 60 Pro लॉन्च किया है. अमेरिकी सरकार ने इस स्मार्टफोन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. दरअसल इस फोन में SMIC का एडवांस्ड 7nm चिप लगा है. अमेरिका ने चाइनीज चिप पर बैन लगाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:59 AM IST