FED Rate Hike: महंगाई को काबू करने के लिए फेड ने 0.50% फिर बढ़ाई ब्याज दरें, क्या आगे भी बढ़ेंगे रेट?
FED Rate Hike: महंगाई को काबू करने के लिए अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने एक बार फिर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने इस साल सातवीं बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
FED Rate Hike: दुनियाभर में महंगाई की मार है. ऐसे में अलग-अलग देशों के केंद्रीय बैंक महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड (Fed) ने भी बीते दिन ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.50 फीसदी (50 Basis Point) की दर से ब्याज दरों में इजाफा किया है. अमेरिका में ब्याज दरें (Interest Rate) अब 4.25 फीसदी और 4.5 फीसदी के बीच हो गई है. महंगाई को काबू (Inflation) करने के लिए फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) ने बेंचमार्क ब्याज रेट्स में बढ़ोतरी की है और ये इजाफा साल 2007 के बाद से ब्याज दरों को उनकी सबसे ऊंचे लेवल पर ले गया है.
क्या आगे भी बढ़ेंगी ब्याज दरें?
यूएस फेड रिजर्व ने आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत दिए हैं. 2024 तक कोई कटौती ना करने का फैसला किया गया है. 2023 के अंत तक ब्याज दरों (Rate Hike) को 5 से 5.25 फीसदी के बीच तक ले जाने के संकेत मिले हैं. फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने न्यूज कॉन्फ्रेंस के समय कहा कि हमें अभी और काम करना बाकी है. इस साल से सातवीं बार ब्याज दरों में इजाफा किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
7वीं बार ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
महीना % इजाफा
16 मार्च 2022 0.25
4 मई 2022 0.50
15 जून 2022 0.75
27 जुलाई 2022 0.75
21 सितंबर 2022 0.75
2 नवंबर 2022 0.75
14 दिसंबर 2022 0.50
अमेरिकी बाजारों ने कैसे लिया?
फेड की तरफ से ब्याज दरें बढ़ने के बाद S&P 500 में 0.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. डाओ जोंस इंडस्ट्रीयल 0.4 फीसदी की औसतन दर से गिरा. इसके अलावा बॉन्ड यील्ड्स में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं डॉलर इंडेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा.
#America में 15 साल की ऊंचाई पर पहुंची ब्याज दरें....FED ने अनुमान के मुताबिक की आधा परसेंट की बढ़ोतरी लेकिन आगे के लिए दरें उम्मीद से ज्यादा रखने के दिए संकेत...#JeromePowell #FederalReserve pic.twitter.com/oc3ZsDZLFV
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
फेड की कमेंट्री को लेकर बाजार ने रिएक्ट किया. फेड की ओर से 0.50 फीसदी की दर से ब्याज दरों को बढ़ाने का अनुमान था लेकिन कमेंट्री में फेड ने कहा कि अगले एक साल तक ब्याज दरों में इजाफा होगा, इसके बाद से बाजार पर इसका असर दिखा.
09:02 AM IST