कहते हैं कि हर तस्वीर के दो पहलू होते हैं. एक तरफ बुराई है तो कहीं न कहीं कुछ अच्छाई भी छिपी होती है. यही हाल कुछ कोरोना वायरस (coronavirus) का है. जानलेवा कोरोना वायरस एक तरफ तो कहर बरपा रहा है, वहीं इसके असर से धरती पर होने वाले प्रदूषण में खासी कमी आई है. खासकर वायु प्रदूषण (Air Pollution) में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन (NASA) ने चीन  की ताज़ा तस्वीरें जारी करते हुए यह खुलासा किया है कि कोरोना वायरस के कहर (Coronavirus impact) के बाद से चीन का आसमान साफ हुआ है. चीन के ऊपर जमा वायु प्रदूषण की परत में भारी कमी आई है. 

नासा अपने ट्वीटर अकाउंट पर चीन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि प्रदूषण निगरानी उपग्रहों ने चीन के नाइट्रोजन डाइऑक्साइड में भारी कमी का पता लगाया है. इस बात के प्रमाण हैं कि यह बदलाव कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद आई आर्थिक मंदी से जुड़ा है.

नासा ने चीन की दो तस्वीरें जारी की हैं. इनमें एक तस्वीर पहली जनवरी, 2020 की है. इस तस्वीर में चीन के बड़े इलाके पर पीले रंग का धब्बा दिखाया गया है, जोकि यहां की हवा में मौजूद प्रदूषण नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (nitrogen dioxide) को दर्शाता है. दूसरी तस्वरी 25 फरवरी की है, जिसमें वही नाइट्रोजन डाइऑक्साइड लगभग बिल्कुल गायब दिखाया गया है. 

उद्योग-धंधे बंद होने से साफ हुआ आसमान

कोरोना के कहर से चीन की अर्थव्यवस्था लगभग चौपट हो गई है. यहां बड़ी संख्या में उद्योग-धंधे बंद हैं. हालांकि, अब कुछ इंडस्ट्री में फिर से काम शुरू हुआ है. एक समय तो सड़कों पर सन्नाटा ही पसर गया था. मार्केट बंद रहते थे. चीन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी. फैक्ट्रियों पर कई दिनों तक ताले पड़े रहे. उत्पादन ठप होने से प्रदूषण में भी भारी कमी दर्ज की गई. 

अब तक 2,943 लोगों की मौत

चीन में कोरोनावायरस के कारण अब तक 2,943 लोगों की मौत हो चुकी है, इससे संक्रमित मामलों की संख्या 80,151 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं. इस वायरस का असर हुबेई में ही सबसे ज्यादा देखने को मिला है. 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 40,651 लोगों को मरीजों के करीबी संपर्क में रहने के कराण चिकित्सा निगरानी में रखा गया है. सोमवार को 7,650 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई.

अमेरिका में छह लोगों की मौत

कोरोना वायरस चीन से बाहर भी असर दिखा रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई है जबकि देशभर में 90 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पेंस, शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों और दवा कंपनियों के प्रमुखों के साथ व्हाइट हाउस में हालात की समीक्षा की.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें

गर्मी से होगा कोरोना का उपचार

इस बीच अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए इन गर्मियों तक दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी. इसका टीका इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक शायद उपलब्ध नहीं हो सकेगा लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए इन गर्मियों या पतझड़ तक दवाई उपलब्ध हो सकेगी.