इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं. लेकिन बात जब सिक्योरिटी की आती है, यानी पर्सनल डेटा की तो सतर्क रहना पड़ता है. हाल ही में वॉट्सऐप पर डेटा चोरी के आरोप लगते रहे हैं. इस बीच पिछले हफ्ते एलन मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि WhatsApp हर रात अपने यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है, लेकिन लोग अभी भी ये सोचते हैं कि ये पूरी तरह से एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Elon Musk के इस दावे पर WhatsApp का बयान सामने आया है. Meta चीफ विल कैथकार्ट ने मंगलवार को यूजर्स का डेटा शेयर करने के एलन मस्क के दावे का खंडन करते हुए कहा कि ये जानकारी बिल्कुल गलत है.

यूजर्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- WhatsApp

कैथकार्ट ने कहा, "कई लोगों की ओर से ऐसा पहले भी कहा जा चुका है, लेकिन मैं आप सभी को दोबारा बताना चाहता हूं कि ये जानकारी सही नहीं हैं. हम यूजर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता पर लेते हैं और इस वजह से हम सभी मैसेज को एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड करते हैं. हर रात वो सभी मैसेज हमारे पास नहीं आते हैं."

आगे कैथकार्ट ने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि अगर आप अपने मैसेज का बैकअप करना चाहते हैं तो आप अपने क्लाउड प्रोवाइडर की सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें भी आपको एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन मिलेगा.

कैथकार्ट के पोस्ट पर यूजर्स का जवाब

कैथकार्ट की सोशल मीडिया पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शंस दिए. एक यूजर ने लिखा कि मस्क ने मैसेज के बारे में कुछ नहीं कहा है, वो तो सिर्फ डेटा के बारे में कह रहे थे. यूजर ने लिखा, "मस्क ने यूजर्स के डेटा के बारे में कहा था, उन्होंने मैसेज को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है." बाकी यूजर्स ने कहा, "मेटा के डेटा एक्सपोर्ट करने को लेकर पोस्ट था.

मेटा, टेलीकॉम सेवा प्रोवाइडर की तरह सूचना एकत्रित करता है और विल कंटेंट के बारे में बात कर रहे हैं. ये बयान बिना किसी दिशा वाला लग रहा है और यह मेटा के काम करने का तरीका है." एक अन्य यूजर्स ने लिखा, "आप गुमराह कर रहे हैं, ये यूजर्स के डेटा के बारे में है, जिसमें मेटाडेटा शामिल है, न कि मैसेज."