Stock to Buy: अनिल सिंघवी ने इस 2 NBFC Stock पर दी खरीदारी की सलाह, जानें स्टॉपलॉस और टारगेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Sep 03, 2024 01:54 PM IST
Stock to Buy: विदेशी बाजारों से सुस्ती के संकेत हैं. घरेलू ही नहीं ग्लोबल मार्केट भी नया हाई बना रहे हैं. हल्के करेक्शन में खरीदारी का मौका है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज 'Stock of the day' में Muthoot fin और Aadhar housing fin को चुना है.