Stock Market: बाजार में रिकवरी के बाद ब्रोकरेज ने इन अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में दी Buy की सलाह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Oct 29, 2024 12:42 PM IST
Stock Market: फेस्टिव मूड-माहौल के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव है. सोमवार को बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. बाजार के मौजूदा मूवमेंट में कई शेयर अच्छे फंडामेंटल पर हैं. ब्रोकरेज फर्म Bonanza ने Diwali Picks 2024 में 2 शेयर चुने हैं. इसमें Triveni Turbine, Hindalco Industries शामिल हैं.