RVNL Share: सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी RVNL, खबर के बाद शेयर में आया तेज उछाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Nov 05, 2024 05:24 PM IST
RVNL Share: घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद आई शानदार रिकवरी. रिकवरी वाले बाजार में रेलवे पीएसयू RVNL को मिला गुड न्यूज़. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने ईस्टर्न रेलवे के ₹838 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है. खबर के बाद स्टॉक में 2% से ज्यादा की आई तेजी.