Commodity Market: सोने में आई फिर तूफानी तेजी, चांदी में भी लगा छठा गियर | Zee Business
Written By: Abhisar Tiwari Updated: Wed, Jul 31, 2024 01:32 PM IST
वायदा बाजार से लेकर सर्राफा बाजार हर जगह सोने के दाम इस हफ्ते बढ़ रहे हैं. बुधवार (31 जुलाई) को इसमें फिर से बड़ी तेजी नजर आ रही है. सोना मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 491 रुपये की तेजी के साथ 69,101 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.