Gold Rates Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरा सोने का भाव, ये रही बड़ी वजह!
Gold Rates Today: कमोडिटी बाजार में आज सोने-चांदी में तेजी दिखी. कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत डॉलर से सोना हल्की नरमी के साथ 2660 डॉलर और चांदी 31 डॉलर पर सपाट रही थी. MCX पर सोना ₹94 की तेजी के साथ ₹76,781 प्रति 10 ग्राम पर रहा. कल ये ₹500 की गिरावट के साथ ₹76,687 पर बंद हुआ था.