निफ्टी 91 अंक चढ़कर 23 हजार 707 के पास हुआ बंद!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Jan 07, 2025 05:18 PM IST
कल बाजार बुरी तरह गिरने के बाद आज सुबह से ही हरे निशान में कारोबार करता रहा, निफ्टी 91 अंक चढ़कर 23 हजार 707 के पास बंद हुआ, तो सेंसेक्स 234 अंक चढ़कर 78 हजार 199 के पास बंद हुआ, वहीं निफ्टी बैंक 280 अंक चढ़कर 50 हजार 202 के पास बंद हुआ.