Axis Bank Share: बैंक स्टॉक पर ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट, यहां देखें स्टॉक की डिटेल्स
Written By: रिया हंस Updated: Mon, Sep 02, 2024 11:33 PM IST
शेयर बाजार की तेजी में Axis Bank में जोरदार एक्शन है. ग्लोबल ब्रोकरेज UBS एक्सिस बैंक पर बुलिश है और टारगेट में बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि नियम टर्म में कमजोरी रह सकती है. इस साल शेयर करीब 8% उछला है. सोमवार को शेयर में सपाट शुरुआत हुई.