पौधों से पॉल्यूशन का इलाज! देखिए कैसे?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Dec 30, 2024 01:26 PM IST
The Startup Show: अगर आप शहर की जहरीली हवाओं से बचना चाहते हैं, तो Ubreathe एक बेहतरीन और प्राकृतिक तरीका है, इसमें किसी भी तरह की आर्टिफिशियल तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके पीछे हैं अर्बन एयर लैब्स, जहां पौधों पर based प्यूरीफायर बनाए जाते हैं। इसके सीईओ और को-फाउंडर, संजय मौर्या ने Zee Business से ख़ास बातचीत में बताया कि इसकी शुरुआत कैसे हुई? किस सोच के साथ उन्होंने भारत का पहला नेचुरल एयर प्यूरीफायर तैयार किया? और सबसे अहम सवाल ये प्यूरीफायर किस तकनीक पर काम करता है?