6 राज्य, 7 मिनट और 100 Km तक पैकेज डिलिवर, ऐसे बदला ड्रोन स्टार्टअप ने डिलिवरी का तरीका
Written By: मोहिनी भदौरिया Updated: Tue, Jan 07, 2025 05:12 PM IST
SkyeAir Drone Service: Skye Air एक ऐसा स्टार्टअप है, जो ड्रोन के ज़रिए आपके घर महज 5 से 7 मिनट में डिलिवरी पहुंचा देता है. जी हां, वक्त बदला तो डिलिवरी का तरीका भी बदल गया है. टेक्नोलॉजी किस लेवल तक जा सकती है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अब चीजों की डिलिवरी Drone से हो रही है. कैसे हुई डिलिवरी की इस आसमानी उड़ान की शुरुआत, कहां तक पहुंची इसकी दास्तान और आगे क्या है कंपनी की प्लानिंग...देखिए पूरा StartUp Show.