NCERT का बड़ा फैसला: किताबें हुईं 20% सस्ती! पूरी जानकारी यहां
NCERT की किताबें अब होंगी 20% तक सस्ती! शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया बड़ा ऐलान, जिससे स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा। NCERT ने इस बार पेपर और प्रिंटिंग में एफिशिएंसी लाकर और लेटेस्ट मशीनों का इस्तेमाल करके कॉस्ट कम की है। साथ ही, अब NCERT की किताबें Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी आसानी से उपलब्ध होंगी। इतना ही नहीं, NCERT का लक्ष्य अब 15 करोड़ किताबें छापने का है, जिससे पूरे देश में हर छात्र को इसका लाभ मिल सके। जानिए पूरी खबर इस वीडियो में!