टैक्स स्लैब में नहीं हैं? फिर भी ITR फाइल करना क्यों है फायदेमंद? जानें यहां

जो लोग Income Tax Slab में नहीं आते, उनके लिए टैक्‍स की Liability नहीं बनती. ऐसे में उनके लिए ITR फाइल करना जरूरी नहीं होता है. लेकिन Income Tax Return फाइल करने से फ्यूचर में कई फायदे होते हैं. यही वजह है कि Financial Advisors का कहना है कि जो लोग टैक्स के दायरे से बाहर हैं, उन्हें भी ITR जरूर File करना चाहिए. तो चलिए जानते है ITR File करने के कुछ बड़े फायदों के बारे में.

Updated on: December 18, 2024, 05.53 PM IST,