10 मिनट में फूड डिलीवरी! सुविधा या सेहत का नुकसान? जानें सच।

क्या 10 मिनट में डिलीवर किया गया खाना सच में हेल्दी और पौष्टिक हो सकता है? Bombay Shaving Company के फाउंडर शांतनु देशपांडे ने 10 मिनट फूड डिलीवरी मॉडल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे यह ट्रेंड सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। जानिए उनके विचार, इस मॉडल की सच्चाई और सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं।

Updated on: December 18, 2024, 04.38 PM IST,