हरियाणा के कुंडली और नाथूपुर तक पहुंचेगी Delhi Metro! रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मिली मंजूरी
दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 26.46 किमी लंबे रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। यह नया रूट दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा। ₹6,230 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 21 नए एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे। नरेला, बवाना, रोहिणी, कुंडली और नाथूपुर जैसे इलाकों को जोड़ा जाएगा। दिल्ली मेट्रो के फेज-IV का 56% काम पहले ही पूरा हो चुका है। जानिए इस प्रोजेक्ट की खासियत और कैसे यह एनसीआर कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।