Bella Vita की कहानी को-फाउंडर आकाश आनंद की जुबानी क्यों इतने सस्ते हैं Luxury Perfumes | CXO Mantra

BELLA VITA world-class luxury perfumes, bodycare और skincare products बनाने वाली कंपनी. जो अपने Customers से कहती है Feel good and smell even better. कंपनी का दावा है कि वो इंडिया की largest perfume company है. BELLA VITA अपने 30 से ज्यादा Perfume बनाने के लिए France, Spain और Italy से oils import करती है. आज कंंपनी का Revenue 700 से 800 करोड़ का है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे एक कहानी है…कहानी Gurgaon के Aakash Anand की. जिन्होंने UK की Northumbria University से Master’s किया और अपनी मां के एक छोटे से Salon से Inspire होकर 2018 में Bella Vita Organic नाम से कंपनी की शुरूआत की.
Updated on: August 15, 2024, 08.24 PM IST,