महाराष्ट्र में अगले हफ्ते शपथग्रहण समारोह हो सकता है
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Nov 29, 2024 06:42 PM IST
Maharashtra's Next CM: Swearing-In Ceremony Set for Next Week? महाराष्ट्र में अगले हफ्ते शपथग्रहण समारोह हो सकता है, बताया जा रहा है कि बीते रोज महायुति के नेताओं के साथ शाह की बैठक हुई जिसमें महाराष्ट्र में सीएम के नाम पर सहमति बन गई है. अब बस नाम का ऐलान किया जाना बाकी है. Maharashtra's Next CM: Swearing-In Ceremony Set for Next Week?