खरीदने वाले हैं EV? तो पहले ये देख लें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Jan 07, 2025 05:45 PM IST
ओमेगा सेकी मोबिलिटी इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में लंबी छलांग लगा रही है। 2018 में Establish हुई इस कंपनी ने 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हीलर ट्रक बनाकर भारत में ev को और मजबूती दी है. OSM के इलेक्ट्रिक व्हीकल कार्गो और पैसेंजर दोनों वेरिएंट की जरूरतों को पूरा करता है। 200 से ज्यादा रिटेल टचप्वाइंट के नेटवर्क से OSM भारत के कोने कोने तक पहुंच रहा है. 12,000 वाहनों की सेल, 30 मिलियन डॉलर के revenue के साथ OSM 3W इलेक्ट्रिक L5 कार्गो category में तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बन चूका है. इतना ही नहीं, L5 पैसेंजर category में भी osm टॉप 5 में है। तो क्या है 0 से FY 24 में 255 करोड़ के टर्न ओवर का सीक्रेट ?