फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने इस साल अंतरराष्‍ट्रीय मदर्स डे (International Mother’s Day 2023) पर अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. खुद Zomato के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी और इस दिन का हिस्‍सा बनने के लिए शुक्रिया अदा किया. इस मामले में Zee Business के Senior Research Analyst अरमान नाहर ने बताया कि 14 मई को Zomato को रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं, जो अब तक के सर्वाधिक ऑर्डर हैं.

अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरमान नाहर का कहना है कि हर एक मिनट में Zomato को 150 केक के ऑर्डर मिले. अगर इसका कैलकुलेशन किया जाए तो 24 घंटे में 2,16,000 केक का ऑर्डर मिला. ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. ऑर्डर वॉल्यूम के टर्म्‍स में अब  Mother's day, New year को टक्कर दे रहा है. New Year's Eve को सबसे अधिक आर्डर वॉल्यूम मिलते हैं. New year Eve की ऑर्डर वॉल्यूम पर नज़र डालें तो Zomato को पिछले साल New Year का रिकॉर्ड सबसे बड़ा रिकॉर्ड था. उसके बाद ये वाला सबसे ऑर्डर बड़ा रिकॉर्ड आता दिखा है. इसमें टोटल नंबर्स ऑफ ऑर्डर तो अच्‍छे खासे हैं ही, साथ ही 150 केक के हर मिनट के ऑर्डर हैं.

न्‍यू ईयर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा

पिछली बार न्‍यू ईयर पर भी अच्‍छा खासा रिकॉर्ड दिखा था. उस समय एक दिन में 5 लाख टोटल ऑर्डर मिले थे. उस रिकॉर्ड को इन्‍होंने तोड़ दिया है. इस बार हर मिनट 150 केक के ऑर्डर हैं, दूसरे ऑर्डर का नंबर्स उन्‍होंने शेयर ही नहीं किया है. मतलब सिर्फ केक के ही ऑर्डर्स 2,16,000 हैं. इसके अलावा 2022 के आखिरी दिन 16,514 किलो बिरयानी, (लगभग  15 टन) बिरयानी ऑर्डर हुई थी. इस बार ये रिकॉर्ड अब केक के लिए बनता हुआ दिख रहा है.

जोमैटो के संस्‍थापक दीपिंदर गोयल ने किया था ट्वीट

इस मामले में जोमैटो के संस्‍थापक दीपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ऑर्डर वॉल्यूम के मामले में मदर्स डे न्यू ईयर ईव जितना बड़ा होता जा रहा है. हमें आपके इन समारोहों का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है.' इसके अलावा उन्‍होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था कि ' कल यानी 14 मई को अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर दर्ज किए गए, और हर मिनट 150 केक ऑर्डर किए गए. आपके इस खास दिन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.'